Maharajganj

घुघली नगर में पॉलीथिन में सामान बेचने पर कटेगा चालान, दुबारा अतिक्रमण पर भारी जुर्माने के साथ चलेगा बुलडोजर...बैठक में लिया गया फैसला

 नगर में बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने पर कटेगा चालान

 अवैध अतिक्रमण करने पर दुबारा चलेगा बुलडोजर, देना होगा भारी जुर्माना

 जल्द ही सरकारी जमीन से भी हटेगा अवैध अतिक्रमण

महराजगंज टाइम्स घुघली : नगर पंचायत घुघली कार्यालय पर रविवार को व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर पंचायत के प्रभारी अधिशासी अधिकारी एसडीएम मोहम्मद जसीम की अध्यक्षता में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। शासन के निर्देश के बाद नगर में अवैध अतिक्रमण को पिछले दिनों हटाया गया है। यदि अतिक्रमण फिर से किसी नागरिक या व्यापारी द्वारा किया जाएगा तो उनके विरुद्ध नगर पंचायत प्रशासन भारी जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई करेगा। वहीं नगर में सोमवार से पालीथिन के विरुद्ध भी अभियान चलेगा। कोई दुकानदार यदि पॉलीथिन में सामान बेचता पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगा। बैठक के दौरान घुघली में यातायात नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाने की भी चर्चा हुई। यदि कोई बिना हेलमेट, सीट बेल्ट पहने और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए गाड़ी चलाते मिला तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई स्थानीय पुलिस करेगी। घुघली में आये दिन सड़क पर मनबढ़ों द्वारा गाड़ी से स्टंट बाजी की सूचना पुलिस को मिलती रही है बैठक में यह भी चर्चा की गई कि स्टंटबाजों के विरुद्ध भी पुलिस सख्ती से निपटेगी। 

सब्जी बाजार के लिए एक स्थान बनाएगा स्थानीय प्रशासन 

घुघली नगर में सब्जी बाजार के लिए कोई स्थायी स्थान नही है। जिसके कारण घुघली नगर के कई वार्डों में अलग अलग दिन सब्जी बाजार लगाया जाता है। इससे राहगीरों को जाम की समस्या होती रहती है। व्यापार मंडल की बैठक में स्थानीय नगर प्रशासन ने फैसला लिया है कि नगर में एक विशेष स्थान को चिन्हित कर उसे सब्जी बाजार बनाया जायेगा ताकि बाजार के समय किसी को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। 

अब सरकारी जमीन से हटाया जाएगा अतिक्रमण 

घुघली नगर में नगर पंचायत का 27 तालाब है। जिसपर कुछ लोग पक्का मकान बना लिए हैं और कुछ जगह तालाब दिख रहे हैं। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई की जल्द ही प्रशासन द्वारा नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। और वहां जल संरक्षण के लिए तालाब की खुदाई होगी। 
ज्ञात हो की नगर में 27 तालाब  4 खेल के मैदान 46 ग्राम समाज(नवीन परती) 1 खाद गड्ढा भी है। 

बैठक में घुघली नगर के तीनों व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहे मौजूद

घुघली नगर पंचायत कार्यालय पर आज हुई बैठक में घुघली नगर के तीनों व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष पंकज जयसवाल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष रोशन वर्मा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर अध्यक्ष मोनू गुप्त समेत पदाधिकारी जोगी रावत, प्रिंस जायसवाल राकेश मद्धेशिया, आकाश रावत, संजय जयसवाल, रणदीप सिंह सेठी, प्रभारी कानूनगों मदन गोपाल, बड़ेबाबू हीरा यादव, दीपक यादव थाना प्रभारी घुघली सोमनाथ नगर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार समेत आदि लोग उपस्थित रहे। इस संबंध में नगर पंचायत घुघली के प्रभारी अधिशासी अधिकारी एसडीएम मोहम्मद जसीम ने बताया कि आज व्यापार मंडल के साथ बैठक की गई है और नगर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, पॉलीथिन बैन, यातायात नियमों का पालन पर चर्चा हुई है। व्यापारियों को बताया गया है कि अवैध अतिक्रमण दुबारा न करें नही तो भारी जुर्माने के साथ कार्रवाई होगी। वहीं नगर में यातायात नियमों का पालन करते हुए बिना हेलमेट पहने गाड़ी न चलाने और नियमों को तोड़ने पर सख्त कार्रवाई पर भी चर्चा हुई है। सरकारी जमीन पर भी जो अतिक्रमण है उसे भी जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील